Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजी. एम. एकेडमी में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

जी. एम. एकेडमी में राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम और विश्वास का प्रतीक : मोहन द्विवेदी

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय जी. एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी निर्माण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा पहली से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता से मनमोहक राखियों का निर्माण किया। राखी निर्माण का कार्य शिक्षकों की देखरेख में कक्षा-कक्षों में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के बाद छात्राओं ने भाई स्वरूप अपने सहपाठियों को राखी बांधकर सनातन संस्कृति के इस पावन पर्व को जीवंत कर दिया। पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास और उत्सव का वातावरण व्याप्त रहा। कार्यक्रम के दौरान हुमायूं और कर्मवती की ऐतिहासिक कथा पर आधारित एक सुंदर नाट्य प्रस्तुति भी दी गई, जिसे उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने खूब सराहा।विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र प्रेम और अटूट विश्वास का प्रतीक है। यह पर्व हमारी भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करता है।” उन्होंने आगे कहा कि सभी भाई-बहनों को एक-दूसरे की सुरक्षा, मर्यादा और प्रतिष्ठा का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। जी. एम. एकेडमी के विद्यार्थियों के उत्साह और रचनात्मकता ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments