August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है राखी- प्रो. सत्यपाल सिंह

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो. सत्यपाल सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश सिंह द्वारा कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। प्रो. सत्यपाल सिंह ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत मनाया जा रहा हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रबल करने का सशक्त माध्यम है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विविध सांस्कृतिक व रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्हीं में से एक है राखी प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा तिरंगे की थीम पर देशभक्ति से ओतप्रोत राखियां बनाई जाती हैं। इसका उद्देश्य देशप्रेम, भाई-बहन के स्नेह तथा भारतीय संस्कृति के पर्व रक्षा बंधन को राष्ट्रीय भावना से जोड़ना है।
प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हाथ से बनी इन राखियों में केसरिया, श्वेत और हरे रंगों का सुंदर समावेश राष्ट्र प्रेम को सजीव करता है। इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में रचनात्मकता, राष्ट्रीयता एवं सांस्कृतिक मूल्यों के विकास का सशक्त माध्यम बन रही हैं। हर घर तिरंगा अभियान के साथ राखी प्रतियोगिता का यह समावेश एक प्रेरणादायक पहल है, जो हमारी परंपराओं को राष्ट्रप्रेम से जोड़ते हुए नई ऊर्जा का संचार करता है।
प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें निर्णायक मंडल द्वारा अंजलि व मुस्कान को प्रथम स्थान, राधा व रैना को द्वितीय स्थान तथा आरती, किरण व सरस्वती को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। साक्षी व पूजा की राखियां भी विशेष रूप से सराहनीय रहीं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूष कुमार सिंह, डॉ. निधि राय, डॉ. जितेंद्र कुमार पांडेय, डॉ. प्रदीप कुमार यादव, डॉ. शुभ्रांशु शेखर सिंह, डॉ. कुलदीप पांडेय, डॉ. श्याम सिंह, डॉ. विभा सिंह, डॉ. अदिति दुबे, डॉ. जागृति विश्वकर्मा, डॉ. सुजीत कुमार शर्मा सहित सभी स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।