Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसर्वसम्मति से ठेकेदार संघ के अध्यक्ष चुने गए राकेश शुक्ला

सर्वसम्मति से ठेकेदार संघ के अध्यक्ष चुने गए राकेश शुक्ला

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के निरिक्षण भवन के प्रांगण में देवरिया लोक निर्माण विभाग के समस्त पंजीकृत ठेकेदारों की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ट ठेकेदार अभय कुमार श्रीवास्तव (मधु) द्वारा किया गया। इस बैठक में गहन विचार विमर्श के उपरांत ठेकेदार कल्याण हेतु एक संघ बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पास हुआ।
इसके उपरान्त वरिष्ट ठेकेदार दिनेश शाही द्वारा राकेश शुक्ला का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया गया, जिसका समर्थन वरिष्ट ठेकेदार दीपक सिंह , विश्वम्भर दयाल पाण्डेय , विक्रान्त सिंह,विश्वनाथ पति त्रिपाठी,राजीव नाथ त्रिपाठी, ललन यादव , राणा सिंह सैंथवार , विजय मद्धेशिया , पवन कुमार कुशवाहा, राजेश कुशवाहा सहित उपस्थित सभी ठेकेदारो ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
इस बैठक में प्रमुख रूप से शुभम सिंह, अमित सिंह, अजय तिवारी, अजित प्रताप सिंह, रामू जायसवाल, आदित्य त्रिपाठी, गंगेश्वर कुमार मिश्र, शिवाकान्त सिंह, हरेराम प्रताप सिंह, संतोष उपाध्याय, कृष्णदेव त्रिपाठी, शैलेष शुक्ला, मिथिलेश सिंह, अमर मणि जटाशंकर मणि, आरती सिंह, अरविन्द सिंह, अखिलेश शाही, अरविन्द सिंह मामा, रोहित सिंह, लोकेश राय, सुभाष राय सहित भारी संख्या में ठेकेदार उपस्थित रहें।
अध्यक्ष का चुनाव करने के बाद बैठक में उपस्थित सभी ठेकेदार द्वारा ठेकेदार हित में कार्य करने के लिए पंजीकृत होने वाले संगठन का नाम “माँ देवरही ठेकेदार कल्याण समिति लो०नि०वि० देवरिया” रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पास किया गया।
बैठक में सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि इस संगठन का कार्यकाल दो वर्ष का होगा तथा दो वर्ष उपरान्त पुनः खुली बैठक में चुनाव द्वारा नयी समिति का गठन कर इस संस्था का नवीनीकरण कराया जायेगा।
सर्वसम्मत से यह प्रस्ताव भी पारित हुआ कि इस संस्था का सदस्य / पदाधिकारी केवल लो०नि०वि० में पंजीकृत व्यक्ति / फर्म ही होगा।
बैठक में सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि इस संगठन की बैठक प्रत्येक माह के पहले कार्य दिवस में कराया जायेगा, जिसमें आम सहमति से पारित एजेंडे के आधार पर ही यह संगठन अपना कार्य करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments