काँग्रेस सेवा दल के राकेश शेट्टी का अभूतपूर्व एवं अविस्मरणीय योगदान
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
अभी हाल मे ही तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव मे काँग्रेस पार्टी के शानदार प्रदर्शन के मददेनजर इस चुनाव की गहन समीक्षा करने पर, काँग्रेस सेवा दल के तेजतर्रार नेता व तेलंगाना राज्य के प्रभारी राकेश शेट्टी के अभूतपूर्व अविस्मरणीय योगदान को आसानी से नजर अंदाज नही किया जा सकता है।काँग्रेस पार्टी कुल राज्य के 64 स्थानो पर भारी बढत हासिल कर 2014 से विराजमान बीआएस के साम्राज्य को विस्थापित कर दिया, इस ऐतिहासिक विजय का पूर्ण श्रेय राकेश शेट्टी के तेलंगाना राज्य के तकरीबन हर जिले मे की गयी प्रलयकारी जनसंवाद यात्रा। चुनाव मे खडे उम्मीदवारो के निर्वाचन क्षेत्र मे उनके द्वारा किया गया प्रभावशाली जन-संबोधन और उनके द्वारा काँग्रेसपार्टी के नुक्कड कार्यकर्ताओ मे नया जोश भरने के कारण ही इस महान विजय को साकार किया गया है,इस बडी उपलब्धी पर काँग्रेस के हाईकमान द्वारा नजदीकी भविष्य मे राकेश शेट्टी को पार्टी मे कोई बडी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
More Stories
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल
जयेश ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से मुंबई में पूमसे सेमिनार का आयोजन