विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान, टीम कोच शम्भूनाथ कुशवाहा ने दी शुभकामनाएं
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के राजवीर यादव ने सीबीएसई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
दरअसल सीबीएसई के राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप खेल के ईस्ट जोन का आयोजन बनारस के बाबतपुर स्थित सनबीम स्कूल में किया गया। चैंपियनशिप में ईस्ट जोन के 204 विद्यालयों के 1026 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
विभिन्न भार वर्ग में खिलाड़ियों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में एकेडेमिक ग्लोबल स्कूल गोरखपुर के राजवीर यादव ने अंडर-17 समूह के 53 से 56 किलो भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।
विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार, निदेशक राजेश कुमार, प्रधानाचार्य वीसी चाको, एडमिनिस्ट्रेटर अफरोज खान, टीम कोच शम्भूनाथ कुशवाहा आदि ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही आगामी उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी। राजवीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों, शिक्षकों व कोच को दिया है।
More Stories
इंसानियत प्रेम जो मिला है
एमएलसी ने सैकड़ों को दिलाई भाजपा की सदस्यता
भारी सुरक्षा के साथ मूर्तियों का किया गया विसर्जन