
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l सिंचाई विभाग के डॉकबंगले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चतुर्थ संघ चालक प्रो. राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया की जन्मशती पर श्रद्धार्पण समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेवकों द्वारा रज्जू भैया के चित्र पर पुष्पांजलि के उपरांत हवन पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने बताया कि प्रो रज्जू भैया और महन्त अवैद्यनाथ के साथ उन्हे कारसेवा के दौरान गिरफ्तार कर लगभग एक माह के लिए एक साथ रखा गया। रज्जू भैया के व्यक्तित्व और विचारों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि, रज्जू भैया ने अपने शाहजहापुर प्रवास के दौरान उन्हें राजनीति के माध्यम से राममंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया था। इस अवसर पर महानगर प्रचारक मंजीत ने कहा कि रज्जू भैया ने सर्व समाज से अनगिनत लोगों को राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार किया। उन्होंने जो कुछ किया वो अपने देश के लिए किया और अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वे इलाहाबाद विश्विद्यालय में भौतिकी के कुशल व्याख्याता थे, उनके शिक्षण की अद्भुत क्षमता के कारण वे छात्रों के बीच अत्यंत लोकप्रिय थे तो वहीं एक स्वयंसेवक के रूप में उनका चिंतन हमेशा राष्ट्र की उन्नति में लगा रहता था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ राकेश हितकारी ने कहा कि प्रोफेसर रज्जू भैया अत्यंत सहज और सरल हृदय के थे। आज के युवा पीढ़ी को रज्जू भैया के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेते हुए उच्च आदर्शों का पालन और अपने सामाजिक जीवन में शुचिता बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विभाग सह बौद्धिक प्रमुख धर्मेन्द्र ने कहा कि रज्जू भैया का सम्पूर्ण जीवन दर्शन हमें प्रेरणा देता है कि साधन संपन्न परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी रज्जू भैया हमेशा सहज सरल और सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत किया। अशर्फी सिंह राठौर ने आपातकाल के दौरान उनसे मुलाकात का जिक्र किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ आलोक कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया तथा संचालन ईशपाल सिंह द्वारा किया गया।इस अवसर पर विधार्थी प्रचारक अशोक ठेनुआ, सायं प्रचारक संदीप, पण्डित आदेश पांडे, डॉ. अवनीश मिश्र, संजय अग्रवाल, चंदन गिरी गोस्वामी, सहित कई गणमान्य और संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे स्मृति कुश्ती दंगल आयोजित
विश्व सेफर इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का आयोजन 11 फरवरी को
राज्य महिला आयोग की सदस्य 13 फरवरी को करेंगी जनसुनवाई