
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राजघाट पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खोए हुए पर्स, 15000 नगद, अंगूठी के साथ बैग को सकुशल किया वापस। छवि सुधारने एवं अच्छे कार्यो के प्रति पुलिस बल को प्रोत्साहित करने तथा मानवता से फलीभूत होकर कार्य करने की दिशा में प्रेरित करने के फलस्वरुप शनिवार को राजघाट पुलिस द्वारा पीडित के खोये हुए रुपये करीब 15000/ व एक सोने की अँगूठी बरामद कर पीड़िता को सुपुर्द किया गया । पीड़िता अपने निजी कार्य से रेती चौक आयी थी, जिसके दौरान पीड़िता का हैण्डपर्स जिसमें 15,000/- नकद, एक सोने की अंगूठी, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड व वोटर आई.डी.कार्ड गिर गया । जिस सूचना पर चौकी प्रभारी बसन्तपुर डॉ0आशीष तिवारी को गश्त द्वारा हमराही फोर्स की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए, एक आम नागरिक फरहान पुत्र इस्तेखार निवासी बक्शीपुर थाना कोतवाली के मदद से पीड़िता का खोया हुआ सामान पीड़िता को सकुशल लौटाया गया । पीड़िता द्वारा पुलिस को हृदय से धन्यवाद दिया गया है ।
More Stories
उत्पीड़न से दुखी होकर लेखपाल ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत के विरोध में लेखपाल संघ का हड़ताल व धरना प्रदर्शन
सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु
सुबह-सवेरे पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान’, 345 व्यक्तियों व 226 वाहनों की हुई जांच