February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राजघाट पुलिस ने तीन फर्जी एसडीएम को किया गिरफ्तार

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
राजघाट थाना क्षेत्र में फर्जी एसडीएम बनकर लकड़ी का फर्नीचर खरीदने गए, तिवारीपुर निवासी तीन युवकों को राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि, तिवारीपुर निवासी मो अशफाक, मो इकबाल, मो आफताब, राजघाट थाना क्षेत्र के एक लकड़ी की दुकान पर 6000 के फर्नीचर को एसडीएम का धौष देकर 3000 में तय किया जब पैसा देने की बारी आई तो आनाकानी करते हुए और धौष जमाने लगे कि, तुम एसडीएम से फर्नीचर का पैसा लोगे तुम्हारा जांच कराएंगे टैक्स देते हो कि नहीं, तमाम तरह की बातों के प्रभाव से फर्नीचर दुकानदार को परेशान करने लगे तभी फर्नीचर दुकानदार ने उस क्षेत्र के बीपीओ को फोन कर बुला लिया, फर्जी एसडीएम बनने वाले तीनों युवकों ने सिपाही का पीएनओ नम्बर पूछने लगे तथा अन्य तमाम बातें करते हुए, सिपाही को परेशान व उलझा दिए तभी सिपाहियों ने चौकी प्रभारी टीपी नगर गौरव सिंह को बुला लिये कुछ क्षण के लिए चौकी प्रभारी को भी अपने प्रभाव में लेना चाहे, लेकिन चौकी प्रभारी ने नजाकत को समझते हुए तत्काल इन तीनों युवकों को अपने बीपीओ से गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, इतना सुनते ही फर्जी एसडीएम बनने वाले तीनों युवकों की हेकड़ी निकलने लगी और सत्यता कबूल कर ली, और तीनों युवकों को राजघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए जेल की हवा दिखा दी।