
संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गोरक्ष प्रांत के सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक का दायित्व राजेश प्रकाश मिश्र उपाख्य मल्लू बाबू को दिया किया है। सहज, सरल, सामाजिक व्यक्तित्व के धनी श्री मिश्र को सहकारिता प्रकोष्ठ का प्रांत सह संयोजक बनाए जाने पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों व भारत तिब्बत समन्वय संघ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाइयां प्रेषित की है।
नवनियुक्त सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रांत सह संयोजक राजेश प्रकाश मिश्र दशकों से नगर सहकारी बैंक खलीलाबाद के सचिव व पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्र के पुत्र हैं और विभिन्न संगठनो के अनेकों महत्वपूर्ण पदों के दायित्व का निर्वाहन सफलतापूर्वक किया है। उनकी पहचान समर्पित कार्यकर्ता के रूप में एक निष्पक्ष व स्वच्छ छवि निष्ठावान संगठन कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र व जनपद में बनी हुई है।
More Stories
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार
बंगरा पुल पर ताजिया मिलान युवाओं ने किया शस्त्रकला का प्रदर्शन