July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सपा से राजेश कश्यप को 27 लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को समाजवादी पार्टी ने जिले में सबसे पहले लिस्ट वितरण कर राजेश कश्यप को शाहजहांपुर सीट से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, ऐसे में राजेश कश्यप को चुनावी माहौल बनाने के लिए कई महीने का समय मिलेगा हालांकि इनमें अन्य पार्टियों पर भी प्रत्याशी घोषणा का दबाव बढ़ गया है। सपा से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए 41 वर्षीय है राजेश मूल रूप से नोएडा के रहने वाले हैं वह करीब 10 साल से पार्टी में कार्य कर रहे हैं 2017 और 2022 में उन्होंने बरेली की फरीदपुर से टिकट की मांग की थी लगभग 2 साल पहले उन्होंने शाहजहांपुर एससी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने का मन बनाया, उन्हे बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और सपा के जिला अध्यक्ष तनवीर खान का करीबी माना जाता है। टिकट फाइनल होने के पीछे इन्हीं दो लोगों की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। राजेश कश्यप ने जनता के मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही है हालांकि सपा में राजेश कश्यप के अलावा उपेंद्र पाल और महेंद्र पाल कठेरिया ने भी टिकट के लिए मजबूती से दावेदारी की थी, तीनों नेताओं के नाम बंद लिफाफे में पार्टी हाईकमान को भेजे गए थे। आखिर में सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने राजेश कश्यप पर भरोसा जताकर सूची में उनका नाम का ऐलान कर दिया और राजेश कश्यप के समर्थकों में भारी उत्साह देखकर उनकी आवास पर जाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अब देखना यह है 27 लोकसभा से सपा और भाजपा में से कौन शाहजहांपुर से सांसद होगा।