November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा पर खड़ा किए सवालनौ साल में जनता बेहाल -शिवपाल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव शुक्रवार को मृतक सीआरपीएफ के जवान अरविंद यादव के घर पहुंच कर परिजनों को ढाढस दिया। इस दौरान शिवपाल यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि परविंद यादव आतंकवादियों के हमले में शहीद हुआ है, उसे शहीद का दर्जा के साथ ही उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलनी चाहिए, भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने 9 सालों में जनता को केवल ठगने का काम किया है, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अभिरक्षा में पत्रकार और वकील के वेश में कोर्ट तक में हत्या हो जा रही है, यह बड़ा सवाल है, इसके अलावा पत्रकारों और वकीलों को भी बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं उन्होंने भ्रष्टाचार महंगाई बिजली के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा, और कहा सभी मुद्दों पर यह सरकार फेल है। बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा नहीं दे पा रही है, उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश में सभी 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीतेगी और केंद्र में विपक्ष की सरकार बनेगी, प्रधानमंत्री का फैसला बाद में होगा, आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व जैसा फैसला करेगा उसका सम्मान किया जाएगा। फिलहाल आजमगढ़ से कौन लड़ेगा यह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा, आजमगढ़ में एयरपोर्ट के मुद्दे पर बीजेपी नेताओं के बार-बार आरोप पर शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार की कोई मंशा ही नहीं है, हवाईअड्डा बनाने की, किसानों को मुआवजा सही नहीं देना चाहते है, किसानों को सही मुआवजा देकर सहमति बनाना इनकी जिम्मेदारी है।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, गोपालपुर विधायक नफीस अहमद, नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के चेयरमैन सरफराज अहमद, बिलरियागंज के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद आरिफ खान व कोमल पासवान, राजेश पासवान, दिनेश यादव, अध्यक्ष बैकवर्ड प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश केपी सोनकर, अध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ पूर्व महा प्रधान शिव नारायण सिंह उर्फ सिंह बाबा तथा शीला यादव लालगंज, सरोज, अतरौलिया विधायक संग्राम यादव, पूर्व एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू गोपालपुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर हरिराम यादव, मुबारकपुर विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।