
नाली से कचरा निकालने के बाद हफ्तों उठाने नहीं आते हैं सफाईकर्मी
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बरसात शुरू होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे बड़ी समस्या जो उभर कर आती है,वह है गांवों के अंदर सड़कों पर भरा बरसात का पानी बाहर ना निकल पाना। विकासखंड शिवपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंटहा में रविवार को बारिश हुई बीच गांव में इंटरलॉकिंग सड़क पर पानी भर गया बरसात का पानी बाहर निकलने का कोई सही रास्ता भी नहीं है। जो नालियां बनी हुई है वह ज्यादातर तो चोक हैं कुछ नालियां शुरुआत से ही पटी हुई हैं उनमें कभी पानी निकल ही नहीं पाया है। सड़कों पर बरसात का पानी भरने से लोगों को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। घरों के सामने सड़क पर जमा पानी से विषैले जानवरों व गंभीर बीमारियों के आने का भी खतरा बना रहता है। बड़े तो किसी तरह निकल भी सकते हैं लेकिन बच्चे कहां तक घर के अंदर कैद रहेंगे,गांव के लोगों का कहना है कि शुरुआत बरसात से और बरसात के अंत तक सड़क पर भरे पानी में होकर ही निकलना पड़ता है लेकिन गांव से लेकर ब्लॉक स्तर तक किसी का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं पहुंचता है।
नाली सफाई करने के बाद हफ्तों कचरा उठाने नहीं आते सफाईकर्मी
यदि कभी-कभार नालियों की सफाई होती भी है तो कचरा निकालने के बाद हफ्तों सड़क पर ही पड़ा रहता है। सफाई कर्मी हफ्तों कचरा उठाने ही नहीं आते हैं सड़क पर आने जाने वाले वाहनों की वजह से कचरा पूरी सड़क पर फैल जाता है जिससे राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
More Stories
गांव में बच्चों के खेल को लेकर विवाद में खूनी संघर्ष, दो की गोली लगने से मौ
युवक की हत्या का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी