दीक्षांत की उमंग में जन्माष्टमी के रंग: डांडिया नृत्य मे कुलपति ने किया प्रतिभाग
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत सप्ताह समारोह के अंतर्गत व्यवसाय प्रबंधन विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम श्रीकृष्णजन्माष्टमी थीम पर आधारित था। कार्यक्रम का प्रारंभ कुलपति ने मंगलवार रात दीप प्रज्वलित कर किया। व्यवसाय प्रशासन के विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीवर्धन पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। विभाग द्वारा आयोजित डांडिया नृत्य में कुलपति ने भाग लेकर सभी का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कुलपति ने अपने उद्बोधन में विभाग के निरंतर प्रगति के लिए किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत मे समन्वयक प्रो. मनीष कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न पदाधिकारी, अधिष्ठाता, शिक्षा संकाय प्रो. राजेश सिंह, दीक्षान्त समारोह की समन्वयक प्रो. नंदिता आई. पी. सिंह, मेजर (प्रो.) विनीता पाठक , डॉ. मीतू सिंह, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. हर्षदेव वर्मा, डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. प्रतिमा जायसवाल, डॉ. सुमन तथा व्यवसाय प्रशासन विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
More Stories
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय
जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 7 जुलाई से शुरू