बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
राजकीय बीज भंडार बेलहरी पर सरसों, मसूर, मटर, चना आदि फसलों के बीज मिनी किट के रूप में उपलब्ध हैं। जिन किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अंगूठा लगाकर निःशुल्क बीज प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी बीज भंडार के कर्मचारी दिनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि लगभग पांच सौ किसानों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन चक्रवाती तूफान ‘मोथा’ से हुई बिन मौसम बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में पानी भरा होने के कारण अब बीज बोने का समय निकलता जा रहा है।किसानों का कहना है कि खरीफ की फसल पहले ही बाढ़ और वर्षा की भेंट चढ़ चुकी है, अब यदि रबी की बुआई समय पर नहीं हो पाई तो स्थिति भयावह हो जाएगी। लोगों को अपने परिवार और पशुओं के भरण-पोषण की चिंता सताने लगी है। किसानों ने जिलाधिकारी बलिया से मांग की है कि बाढ़ और बरसात से प्रभावित गांवों के खेतों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए।


 
                                    