वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जायेगा। 05082/05081 गोरखपुर-कामाख्या-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 10 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा कामाख्या से 11 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 04 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05082 गोरखपुर-कामाख्या साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 नवम्बर से 01 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 15.05 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 16.05 बजे, सीवान से 17.00 बजे, छपरा से 18.35 बजे, हाजीपुर से 20.00 बजे, बरौनी से 22.25 बजे, बेगूसराय से 22.52 बजे, खगड़िया से 23.20 बजे, दूसरे दिन नवगछिया से 00.12 बजे, कटिहार से 02.00 बजे, किशनगंज से 03.27 बजे, न्यू जलापाईगुड़ी से 05.15 बजे, न्यू कोचबिहार से 07.40 बजे, कोकराझार से 09.04 बजे, न्यू बंगाईगाँव से 10.24 बजे, बरपेटा रोड से 11.22 बजे तथा रंगिया से 12.45 बजे छूटकर कामाख्या 15.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05081 कामाख्या-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 नवम्बर से 02 दिसम्बर, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को कामाख्या से 21.00 बजे प्रस्थान कर रंगिया से 21.43 बजे, बरपेटा रोड से 22.37 बजे, न्यू बंगाईगाँव से 23.47 बजे, दूसरे दिन कोकराझार से 00.22 बजे, न्यू कोचबिहार से 01.30 बजे, न्यू जलापाईगुड़ी से 03.45 बजे, किशनगंज से 05.02 बजे, कटिहार से 07.15 बजे, नवगछिया से 08.07 बजे, खगड़िया से 09.02 बजे, बेगूसराय से 09.40 बजे, बरौनी से 10.25 बजे, हाजीपुर से 12.10 बजे, छपरा से 14.20 बजे, सीवान से 15.20 बजे तथा देवरिया सदर से 16.30 बजे छूटकर गोरखपुर 17.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की