
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर गाड़ी सं. 15083 के कोच सं. एस-6 की गैलरी से अपने सहयात्रियों से बिछड़े हुए 06 वर्ष के एक बालक एवं एक वृद्व को उतार कर मऊ पोस्ट पर लाया गया, जिन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
इसी क्रम में 17 अक्टूबर, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, माधोसिंह से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या-15004 से यात्री का छूटा एक मोबाइल बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, माधोसिंह पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल फोन को उसे सुपुर्द किया गया।
More Stories
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र