
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल याँत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर,2024 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है । इसी परिप्रेक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में वाराणसी मंडल पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार 15 अक्टूबर,2024 को वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर रेल चौपाल लगाकर यात्रियों को प्लास्टिक के विभिन्न ग्रेडों और पर्यावरण पर, उनके प्रभावों के विषय में जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत बनारस,वाराणसी सिटी,देवरिया सदर,भटनी, आजमगढ़, सलेमपुर, बेल्थरा रोड,गाजीपुर सिटी,प्रयागराज रामबाग, मऊ,सीवान एवं छपरा रेलवे स्टेशनों पर रेल चौपाल का आयोजन किया गया है, जिसके अन्तर्गत सफाई मित्रों को मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा सफाई के मानको एवं सुरक्षित तरीके से सफाई कार्य के निष्पादन पर चर्चा किया गया, साथ ही साथ प्लास्टिक के विभिन्न ग्रेडों और पर्यावरण पर उनके दुष्प्रभावों के बारे में यात्रियों के लिए जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया।
More Stories
हमारे शब्द और सोच
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग