Monday, October 27, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेछठ पूजा के बाद घर लौटने वालों के लिए रेलवे की बड़ी...

छठ पूजा के बाद घर लौटने वालों के लिए रेलवे की बड़ी घोषणा, 6181 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

छठ स्पेशल ट्रेन: छठ महापर्व की धूम देशभर में शुरू हो चुकी है। 25 अक्टूबर से आरंभ हुआ यह पर्व 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी लाखों लोग बिहार, झारखंड और पूर्वांचल की ओर छठ मनाने के लिए अपने घरों को रवाना हुए हैं। वहीं अब रेलवे ने छठ पूजा के बाद यात्रियों की वापसी यात्रा को आसान बनाने के लिए 6181 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है।

भारतीय रेलवे के मुताबिक, 28 अक्टूबर से ये स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग रूट पर चलाई जाएंगी ताकि त्योहारों के बाद काम पर लौटने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त पीआरएस काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट मशीनें और सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं ताकि भीड़ के बीच यात्रियों को आरामदायक सफर मिल सके।

त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, सूरत, अमृतसर, आनंद विहार टर्मिनल जैसे बड़े स्टेशनों पर विशेष होल्डिंग एरिया तैयार किए हैं। रेलवे कर्मचारी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों का मार्गदर्शन करने में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें – हाइटेंशन तार ने छीनी एक युवा ज़िंदगी: समरसेबुल लगाने के दौरान दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रेलवे ने यह भी बताया कि 25 नवंबर से 900 से अधिक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि त्योहारों की भीड़ में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिले।

बिहार के 30 बड़े स्टेशनों पर विशेष इंतजाम
बिहार के प्रमुख स्टेशनों जैसे पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दरभंगा, गया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी में अतिरिक्त कोच, टिकट काउंटर, सीसीटीवी निगरानी और मौसम-रोधी होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बनारस और बलिया स्टेशनों पर भी यात्रियों की सुविधा बढ़ाई गई है ताकि सभी लोग सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव कर सकें।

यह भी पढ़ें – PM Kisan Yojana: खत्म होगा इंतजार? जानें कब आएगी प्रधानमंत्री किसान योजना की 21वीं किस्त

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments