Categories: Uncategorized

छठ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेल कर्मयोगी रेल सेवक हर कदम पर मुस्तैद

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
छठ यात्रियों की वापसी यात्रा में भीड़ क्लियरेंस के लिए मंगलवार 12 नवम्बर,2024 को छपरा स्टेशन से चार स्पेशल ट्रेनें कटिहार,अमृतसर,उधना एवं पाटलिपुत्र के लिए ओरिजनेट कर चलाई जाएँगी, पांच स्पेशल ट्रेनें कटिहार,मुम्बई सेन्ट्रल,पनवेल,पाटलिपुत्र एवं नई दिल्ली से आकर टर्मिनेट होंगी तथा 19 स्पेशल ट्रेनें छपरा होकर विभिन्न महानगरों के लिए चलाई गईं । इसी क्रम में 13 नवम्बर,2024 को छपरा स्टेशन से तीन स्पेशल ट्रेनें आनन्द विहार टर्मिनल,पाटलिपुत्र एवं लखनऊ के लिए ओरिजनेट कर चलाई जाएँगी, पांच स्पेशल ट्रेनें लखनऊ,नई दिल्ली,छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एवं पाटलिपुत्र से आकर टर्मिनेट होंगी तथा 19 स्पेशल ट्रेनें छपरा होकर विभिन्न महानगरों के लिए चलाई जाएँगी ।
छठ महापर्व के सम्पन्न होने के पश्चात वापसी यात्रा में रेल यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेल कर्मयोगी/रेल सेवक पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं । वापसी यात्रा में होने वाली भीड़ को देखते हुए छपरा स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सतर्कता बरतते हुए पूरी सुरक्षा के साथ छठ यात्रियों एवं वरिष्ठ रेल यात्रियों को सुरक्षित आवाजाही में अपनी सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं।
इसी क्रम में 22 नवम्बर तक छपरा जं स्टेशन होकर विभिन्न महानगरो के लिए 13 स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रहीं हैं। वापसी यात्रा में रेलयात्रियों की भीड़ को कतारबद्ध कर ट्रेनों में चढ़ाया जा रहा है। टिकट काउंटर पर रस्सियों से बैरिकेट बनाकर पंक्तियों में टिकट दिलाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ का ओवरफ्लो रोकने के लिए अस्थाई बैरिकेट एवं रस्सियों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यन्त्रो की सहायता से यात्रियों को प्रबंधन निर्देश दिये जा रहे है और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
छठ पूजा के बाद अपने-अपने काम पर लौट रहे छठ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेल कर्मयोगी/रेल सेवक पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
छपरा स्टेशन परिसर में छठ यात्रियों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया में स्पेशल गाड़ियों के समय से पूर्व आये यात्रियों को रखा जा रहा है , स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष से स्टेशन ,गाड़ियों एवं प्लेटफार्मो पर होने वाली गतिविधियों पर सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम से नजर रखी जा रही है तथा आवश्यकता अनुसार भीड़ प्रबंधन हेतु निर्देश दिए जा रहे है।
छपरा स्टेशन में एकल प्रवेश एवं एकल निकास मार्ग निर्धारित किया गया है। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं। स्टेशन पर 8 घण्टे की तीन शिफ़्ट में साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। छपरा स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों एवं छठ पर्व के पश्चात छपरा से आवागमन करने वाले यात्रियों का रिकार्ड मेनटेन किया जा रहा है ।
छठ पूजा के अवसर पर वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं इसके साथ ही छठ यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जहाँ यात्रियों को उनकी स्पेशल गाड़ियों की प्रतीक्षा करने की सुविधा दी गयी है जो उनको अनावश्यक भीड़ –भाड़ में होने वाली भगदड़ जैसी परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम ,सुखद और सुविधाजनक बनाने में मददगार साबित हुआ है।
वाराणसी द्वारा छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं । यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है । महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम तैनात की गयी है। वाराणसी मंडल में रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेल पुलिस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को भीड़ नियंत्रण के लिए लगाया गया है ।
यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए छपरा समेत प्रमुख मेला स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं एटीवीएम के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है । जहरखुरानी की घटनाएं ना हो, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।
पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की गयी है । लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्का न हो, इसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है । इसके मद्देनजर ऐसे सभी स्थलों पर सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है ।
स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बाहर निकालने में मदद दे रहे हैं साथ ही आसक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं ।
यथा संभव वापसी यात्रा हेतु छठ विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है ।
छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।

rkpnews@somnath

Recent Posts

जिलाधिकारी का निर्णय — पूर्व स्वीकृत स्थानीय दरों पर कराया जाएगा निर्वाचन प्रपत्रों का मुद्रण

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन…

44 minutes ago

खराब मौसम के कारण ‘बलिया महोत्सव 2025’ एवं बलिया स्थापना दिवस का स्थल बदला

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में लगातार बने खराब मौसम और वर्षा के पूर्वानुमान को…

1 hour ago

अभिभावक व शिक्षक ही संवारते हैं बच्चों का भविष्य – जी.एम. सिंह

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड परतावल के सिसरसियां मलमलिया स्थित इंटीग्रल पब्लिक हाई स्कूल का…

1 hour ago

मंडी समिति की लापरवाही से मुख्य सड़क पर रोज लग रहा भीषण जाम, राहगीर और किसान बेहाल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां नगर इन दिनों भीषण ट्रैफिक जाम की चपेट में है।…

2 hours ago

बी०एस०एस० परशुराम सेना ने कई प्रमुख पदों पर किया मनोनयन लोगों ने दी बधाई

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। बी.एस.एस. परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० श्रीनाथ पाण्डेय और प्रदेश…

2 hours ago

पटखौली में गिरा विशाल पीपल का पेड़, घंटों जाम में फंसे वाहन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। लगातार 36 घंटे से हो रही रिमझिम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त…

2 hours ago