
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 27 जून, 2024 को अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर व भटनी तथा रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया सदर द्वारा बैकुंठपुर बाजार स्थित एक दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक दुकान संचालक को, व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 06 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।
26 जून, 2024 को अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर एवं भटनी तथा रेलवे सुरक्षा बल, देवरिया सदर द्वारा नारायणपुर नगवा रोड, रूद्रपुर देवरिया स्थित एक दुकान से ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त एक व्यक्ति को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने 11 अदद ई-टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया।
26 जून, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल व अपराध आसूचना शाखा, छपरा द्वारा प्लेटफार्म संख्या-04/05 से यात्री सामान की चोरी करने वाले एक चोर को यात्रियों सेे चोरी किये हुए 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’