वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 27 जून, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, छपरा को प्लेटफार्म संख्या-01 पर 12 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द किया गया।
जबकि 27 जून, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर गाड़ी संख्या-19091 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को 09 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला, पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, मऊ को सुपुर्द किया गया। इसी क्रम में 27 जून, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर को प्लेटफार्म संख्या-02 पर 12 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली, पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया।
वही 27 जून, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बनारस द्वारा गाड़ी संख्या-12167 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया, यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 27 जून को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा मऊ-इंदारा स्टेशन के मध्य यात्री का गिरा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 26 जून, 2023 को रेलवे सुरक्षा बल, बनारस को प्लेटफार्म संख्या-03 पर 14 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन बनारस को सुपुर्द किया गया । 25 जून, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, छपरा द्वारा प्लेटफार्म संख्या-01 से यात्री का छूटा एक मोबाइल बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया। इस तरह से रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों व उनके सामानों की सुरक्षा को लेकर सजग रहती हैं।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष