
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) रेलवे प्रशासन द्वारा रींगस जं0 स्टेशन के निकट स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केन्द्र खाटू श्याम जी को सीधे रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिये फाइनल लोकेशन सर्वेे की मंजूरी प्रदान की गई है। खाटू श्याम जी के दर्शन हेतु प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न माध्यमों जैसे- रेल, रोड तथा पैदल मार्ग से दर्शन के लिये आते हैं।
यहाँ प्रतिदिन लगभग तीस हजार श्रद्धालु आते हैं। शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को चार से पांच लाख श्रद्धालु आते हैं तथा एकादशी के समय श्रद्धालुओं की संख्या दस लाख होती है। मार्च मेला, जो कि 15 दिन का होता है, में 30 लाख से 40 लाख श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर सबसे ज्यादा श्रद्धालु आने वाले मंदिरों में से एक है।
रेल से आने वाले श्रद्धालु रींगस जं0 तक आते हैं उसके पश्चात वे यातायात के अन्य साधनों से खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचते हैं। रींगस जं0 से खाटू श्याम तक का सफर सुगम व सुरक्षित बनाने के लिये रेलवे ने सांस्कृतिक धरोहर व धार्मिक आस्था के केन्द्रों को जोड़ने की योजना के तहत रींगस जं0 से खाटू श्याम जी तक नई रेल लाइन निर्माण हेतु फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी प्रदान की है।
फाइनल लोकेशन सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा करके इस नई रेल लाइन के काम को स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, जिससे देश के सभी भागों से आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द से खाटू श्याम जी के मन्दिर तक पहुंचने हेतु रेल सुविधा प्राप्त हो सके । रेलवे द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के मिशन विरासत और विकास के तहत धार्मिक स्थलों तक रेल कनेक्टिविटी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन