November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे भारतीय यात्रा की जीवन रेखा है-रविंद्र कुशवाहा

सांसद ने किया विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) नियम 377 के अधीन लोकसभा सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने मांग किया कि रेलवे भारतीय यात्रा की जीवन रेखा है, जिससे करोड़ों लोग प्रतिदिन यात्रा करते हैं। जब से केन्द्र में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से रेलवे ने अभूतपूर्व विकास किया है। आज लोगों को विश्वस्तरीय रेल सुविधा मिल रही है, जिसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूं। उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराया कि कोरोना काल के दौरान लगभग सभी ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया था, बाद में ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू हो गया, परन्तु सलेमपुर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कुछ ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया गया, जहां पूर्व समय से ठहराव चलता आ रहा है। उन्होंने सदन के माध्यम से मंत्री से मांग किया कि संसदीय क्षेत्र की कुछ और महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव यात्री सुविधा हेतु जनहित में अतिआवश्यक है। जिसमे भाटपार रानी रेलवे स्टेशन पर – गाड़ी संख्या- 15203/15204, लखनऊ, बरौनी, गाड़ी संख्या – 11123/11124 ग्वालियर, बरौनी, गाड़ी संख्या – 15910 / 15909, डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस बनकटा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी – संख्या- 15027/15028 मौर्य एम्सप्रेस, गाड़ी संख्या-11123/11124 अप ग्वालियर बरौनी, सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या – 11055/11056 गोदान एक्स्प्रेस, गाड़ी संख्या-180201/180202 दुर्ग एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या – 15050/49 पूर्वांचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या – 15021/15022 शालीमार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या-11037/11038 पुणे एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या – 19490/19489 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस, इन सभी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही रेवती स्टेशन जिसे पहले से स्टेशन का दर्जा प्राप्त था उसे पूर्व की भांति रेलवे स्टेशन का दर्जा बरकरार रखा जाए।