रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रेलवे का रोका था काम
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
फूलपुर तहसील क्षेत्र के आलमपुर ग्रामीण रेल दोहरीकरण के दौरान गांव में जाने के लिए रास्ता रेल के ठेकेदारों द्वारा बंद किए जाने पर ग्रामीण अक्रोशित है। शनिवार को ग्रामीणों ने कार्य को रोकवा दिया था। काम के रोक जाने की सूचना रेलवे के इंटेलीजेंस विभाग को मिलने पर उनकी टीम रविवार को प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और उन्हें समझा बुझा कर रेल के नियम और कानून की जानकारी दी। इस पर ग्रामीणों ने मार्ग के संदर्भ डीआरएम, डीएम को भेजे गए पत्र को दिखाया।
ग्रामीणों ने बताया की इस मार्ग को चालू रखने के लिए भाजपा सांसद दिनेश यादव और लालगंज सांसद संगीता आजाद ने भी रेलवे बोर्ड को पत्र भेज कर दलित बस्ती में आवागमन के लिए मार्ग की सिफारिश की थी। लेकिन रेलवे अपना कार्य कर रही है लेकिन उसे मार्ग की कोई चिंता नहीं है। हालाकि मऊ से आए इंटेलीजेंस विभाग के मनोज सिंह ने ग्रामीणों का पत्र ले लिया और कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। रेल विभाग के मुताबिक दोहरीकरण का काम रेल की भूमि पर करवा रहा है। दूसरी लाइन बनाने के लिए रेलवे ने जमीन को समतल बनाया है, जिसपर लोगो का आना जाना रहा अब उस भूमि पर गिट्टी डाल कर दूसरी पटरी बिछाया जाना है तो ग्रामीण एतराज कर रहे है। ट्रैक के किनारे सड़क का मामला दीदारगंज 62सी क्रासिंग से 500 मीटर दूर का है। आलमपुर के ग्रामीणों ने बताया की दोहरीकरण के बाद आलमपुर दलित बस्ती में जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा, यही एक मात्र रास्ता है इस वजह से रेल विभाग को रास्ता के लिए सर्व प्रथम इसका उपाय करना चाहिए, जिससे ग्रामीणों को रास्ते की सुविधा मिल सके । इस मौके पर प्रधान ज्ञान सिंह यादव ,प्रेम चन्द , डाक्टर विनय कुमार ,मुकेश ,किशोरी ,जयराम ,राम लखन आदि मौजूद रहे ।
More Stories
धूम धाम से मना क्रिसमस पर्व,बच्चों ने दिखाया उत्साह
31 दिसंबर को बीआरसी खेल मैदान में आयोजित होगा विभिन्न प्रकार के खेल
भारत रत्न अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन