February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

यात्रियों व रेल सम्पत्ति की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)l रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसके अतिरिक्त यात्री जनता की सुविधा हेतु रेल आरक्षण दलालों के विरूद्व भी कार्यवाही की जाती है।
इसी क्रम में 04 जुलाई,2023 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष,वाराणसी की सूचना पर गाड़ी संख्या-12792 में घर से भागकर जा रही 14 वर्ष की एक लड़की एवं 22 वर्ष के एक युवक को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा फोटो से मिलान करते हुये ट्रेन से उतार कर प्रयागराज रामबाग पोस्ट को सुपुर्द किया गया। जबकि
05 जुलाई,2023 को मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष,वाराणसी की सूचना पर गाड़ी संख्या-14015 के रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा कोच संख्या-एस-6 से 05 वर्ष के एक बच्चे को लावारिस हालत में बरामद कर बलिया पोस्ट को सुपुर्द किया गया, जिसे चाइल्ड लाइन बलिया को भेजा गया । इसी क्रम में05 जुलाई,2023 को रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर को गश्त के दौरान गोरखपुर के प्लेटफार्म संख्या-2/ए के पूर्वी छोर पर 13 वर्ष की एक बच्ची संदिग्ध हालत में बैठी मिली,जिसे चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया और 5 जुलाई को, मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष,लखनऊ की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर द्वारा गाड़ी संख्या-12557 से 10 एवं 12 वर्ष के दो नाबालिग लड़कों को उतारकर गोरखपुर पोस्ट पर लाया गया, जहां से उन्हें चाइल्ड लाइन गोरखपुर को सुपुर्द किया गया । इसी दौरान 5 जुलाई,को ही मण्डल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष,वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल भटनी द्वारा गाड़ी संख्या-15203 से यात्री का छूटा हुआ एक ट्राली बैग बरामद कर भटनी पोस्ट पर जमा किया गया,जिसे यात्री के उपस्थित होने पर उसे सुपुर्द किया गया।