Monday, December 22, 2025
Homeबिहार प्रदेशबिहार में रेल सुरक्षा पर सवाल, सीमांचल एक्सप्रेस पर चली गोलियां

बिहार में रेल सुरक्षा पर सवाल, सीमांचल एक्सप्रेस पर चली गोलियां

बिहार में सीमांचल एक्सप्रेस पर फायरिंग और पथराव, यात्रियों में दहशत

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार में रेल सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। दिल्ली-हावड़ा मेन रेल लाइन पर देर रात सीमांचल एक्सप्रेस पर अज्ञात उपद्रवियों ने फायरिंग और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। यह वारदात आरा के पास चालीसवां पुल और जमीरा हॉल्ट के बीच उस वक्त हुई, जब ट्रेन कोहरे के कारण पहले से ही देरी से चल रही थी।

जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन में तैनात एस्कॉर्ट पार्टी के जवान ने टॉर्च जलाकर बाहर झांकने की कोशिश की, तभी अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान फायरिंग की भी आवाज सुनाई दी, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जनरल बोगी का शीशा टूट गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए सीटों के नीचे दुबकने को मजबूर हो गए।

हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। फायरिंग की खबर मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरा सदर एसडीपीओ वन राज कुमार साह और रेल डीएसपी कंचन राज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। मौके से खोखे भी बरामद किए गए हैं, जिससे फायरिंग की पुष्टि होती है।

ये भी पढ़ें – महंगाई और आम जनजीवन: नीति की सबसे बड़ी परीक्षा

सीमांचल एक्सप्रेस में तैनात एस्कॉर्ट पार्टी के जवान संजीव कुमार के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस घटना को शराब तस्करी और अवैध धंधों से जोड़कर भी जांच कर रही है। इस वारदात के बाद आसपास के इलाकों में भय का माहौल है और रेल यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें – जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन, सम्मेलन को लेकर लोगों से जुड़ने की पहल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments