नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में दक्षिण दिल्ली के सर्वप्रिय विहार स्थित एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकदी और कीमती आभूषण जब्त किए हैं। ईडी ने मौके से 5.12 करोड़ रुपये नकद, एक सूटकेस में रखे 8.80 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण, साथ ही करीब 35 करोड़ रुपये की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई हरियाणा के फरार अपराधी इंदरजीत सिंह यादव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। ईडी ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी छापेमारी जारी रखी। एजेंसी का दावा है कि इंदरजीत सिंह यादव इस समय यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) से अपने आपराधिक नेटवर्क का संचालन कर रहा है।
ईडी ने यह कार्रवाई दिल्ली में इंदरजीत के करीबी अमन कुमार के आवास पर की। बरामद नकदी की गिनती के लिए बैंक अधिकारियों को करेंसी काउंटिंग मशीनों के साथ बुलाया गया। छापे के दौरान बैंक चेकबुक, निवेश से जुड़े कागजात और कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
अवैध वसूली और हत्या के मामलों में नाम
ईडी के अनुसार, इंदरजीत सिंह यादव पर अवैध वसूली, निजी फाइनेंसरों से जबरन वसूली, समझौते कराने और कमीशनखोरी जैसे गंभीर आरोप हैं। जांच हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज 14 एफआईआर और चार्जशीट पर आधारित है।
एजेंसी इससे पहले 26 और 27 दिसंबर को दिल्ली, गुरुग्राम और रोहतक में 10 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। ईडी का दावा है कि इंदरजीत हत्या, वसूली, धोखाधड़ी और अवैध कब्जे जैसे संगीन अपराधों में लिप्त रहा है। मामले की जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें – भविष्य के युद्ध की तैयारी: सेना 2026–27 को बनाएगी नेटवर्किंग और डाटा सेंट्रिसिटी वर्ष
