
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार यादव द्वारा जनपद के तहसील मेहदावल क्षेत्र स्थित बीज की दुकानों पर औचक निरीक्षण/छापामार कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही का उद्देश्य बीज की गुणवत्ता नियंत्रण एवं कालाबाजारी रोकने, नकली बीजों के व्यापार की रोकथाम करना था।
कार्यवाही के दौरान लगभग 14 दुकानों से संदिग्धता की स्थिति में 21 नमूने गृहीत कर जाँच हेतु प्रयोग शाला भेजे जाएंगे। इनमें 17 धान के, 01 मक्का और 03 चरी के बीज के नमूने शामिल हैं। दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। यदि परीक्षण रिपोर्ट में अमानक नमूने पाए जाते हैं, तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ बीज नियंत्रण आदेश के तहत कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, ‘वोट चोरी’ मामले पर जवाबदेही की उठी मांग
तस्वीरों की दुनिया: दृश्य से इतिहास तक की यात्रा
विपक्ष ने घोषित किया पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार