Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatग्रीन वास्केट कम्पनी पर छापा, अवैध उर्वरक बनाने का भंडाफोड़

ग्रीन वास्केट कम्पनी पर छापा, अवैध उर्वरक बनाने का भंडाफोड़

शाहजहाँपुर(राष्ट्र की परम्परा )
रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के बाड़ीगांव में ग्रीन वास्केट कम्पनी द्वारा अवैध तरीके से खाद और उर्वरक बनाए जाने का मामला सामने आया है। कम्पनी के गोदाम में एनपीके, डीएपी और मैग्नीशियम सल्फेट उर्वरक की रिफिलिंग की जा रही थी। सूचना पर जिला कृषि अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई की। मौके से भारी मात्रा में उर्वरक बरामद कर गोदाम को सील कर दिया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बरामद उर्वरकों के नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि कम्पनी लंबे समय से नकली खाद बनाकर किसानों को ऊँचे दामों पर बेच रही थी। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। कार्रवाई होते ही किसानों ने राहत की सांस ली है। जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने बताया कि संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मानकों के विपरीत और अवैध तरीके से खाद-उर्वरक बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments