
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)l हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लगातार भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर ‘अनावश्यक’ टिप्पणियां करते हैं।
सीएम सैनी ने कहा कि पिछले दो दशकों में राहुल गांधी ने राजनीति में खुद को स्थापित करने के कई प्रयास किए, लेकिन हर बार असफल रहे। उनके मुताबिक, अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए चुनाव आयोग पर टिप्पणी करना अनुचित है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सैनी ने लिखा, “खुद तो असफल हुए ही, साथ ही पूरी कांग्रेस की भी हालत खराब कर दी।”
यह बयान राहुल गांधी द्वारा भाजपा और निर्वाचन आयोग पर मिलीभगत के जरिए चुनावों में बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी करने का आरोप लगाने के बाद आया। कांग्रेस नेता ने कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र के आंकड़ों के विश्लेषण का हवाला देते हुए इसे “संविधान के खिलाफ अपराध” बताया था।
श्री सैनी ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार हरियाणा को निशाना बनाकर प्रदेश कांग्रेस संगठन की ढिलाई, नाकामी और गुटबाजी पर पर्दा डालने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कांग्रेस को नकार कर भाजपा को प्रदेश में प्रचंड बहुमत दिया और लगातार तीसरी बार सरकार बनाई।
More Stories
टैरिफ के मुद्दे पर ट्रंप को अपने देश में भी विरोध
जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तीखा हमला, किसानों के मुद्दों पर चुप्पी का लगाया आरोप
गौ माता को मिले ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा — विश्व सनातन संघ की केन्द्र सरकार से भावनात्मक अपील