Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविकट परिस्थितियों से निपटने के लिए आरएएफ ने एकत्रित किया डाटा

विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए आरएएफ ने एकत्रित किया डाटा

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा-निर्देशन में जितेन्द्र कुमार ओझा (कमाण्डेंट) 91 बटा0 द्रुत कार्य बल (आर०ए०एफ०) के आदेशानुसार डी/91 बटा0 की दो टीम विवेक कुमार सिंह (सहा०कमाण्डेंट) के नेतृत्व में जनपद- देवरिया में परिचितीकरण अभ्यास हेतु दिनांक 10/12/2024 से आई हुई है जो दिनांक 14/12/2024 तक जनपद- देवरिया में रहकर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे जाकर वहाँ की भौगोलिक, सांसकृतिक और औद्योगिक जानकारी, थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले संवेदनशील / अतिसंवेदनशील क्षेत्रों के बारे में, वहाँ का शिक्षा प्रतिशत, प्रमुख प्रतिष्ठान इत्यादि के बारें में जानकारी एकत्रित के साथ-साथ पूर्व में घटित समप्रदायिक घटनाओं के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित करेगी, जिससे भविष्य में किसी प्रकार घटनाएँ होने पर बिना समय गवाएँ स्थिति को नियत्रित किया जा सके ।इसी परिप्रेक्ष्य में आज थाना कोतवाली, रामपुर कारखाना, तरकूलवा, सलेमपुर, लार और खुखुन्दू का भ्रमण किया गया । समबंधित थाना प्रभारी से मिलकर उपरोक्त सूचनाएँ प्राप्त की गई।

इसी मौके पर विवेक कुमार सिंह (सहा०कमाण्डेंट) के अलावा निरीक्षक ईमत्याज अली, विश्वकर्मा अजित पी और बहादुर सभी जवान के अलावा थानों के प्रभारी निरीक्षक अपने अपने स्टॉफ के साथ मौजूद रहें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments