July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रशिक्षण हेतु प्रोजेक्टर और लंच पैकेट के लिए कोटेशन आमंत्रित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि ग्राम पंचायत, स्कूलो व डिग्री कालेजों से प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के समय प्रोजेक्टर-टेलीविजन के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है, जेम पोर्टल पर प्रोजेक्टर-टेलीविजन (42 इंच/अदद/प्रतिदिन) किराये पर उपलब्धता न होने के कारण फर्म का चयन कोटेशन के आधार पर किये जाने विषयक दिनांक 18 दिसंबर 2023 तक मुहर बन्द कोटेशन दोपहर 12.00 बजे तक आंमत्रित किया जाता है, जो उसी तिथि को सायं 3.00 बजे अपर जिलाधिकारी के निर्वतन कक्ष में खोला जायेगा।
इच्छुक पंजीकृत व्यापारी, कोटेशनदाता या फर्म दिनाँक 18 दिसंबर 2023 को दोपहर 12.00 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय के आपदा कक्ष में अपना कोटेशन प्राप्त करा सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरान्त प्राप्त कोटेशनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि ग्राम पंचायत, स्कूलो, डिग्री व कालेजों से प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के समय लंच पैकेट (रोटी-2, सब्जी-2, दाल, चावल, मीठा, सलाद) प्रदान किया जाना हैl
उक्त कार्य हेतु इच्छुक पंजीकृत व्यापारी, कोटेशनदाता या फर्म उक्त निर्धारित समय व दिन पर प्रतिभाग कर सकते हैंl