Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोड निर्माण के नाम पर कोरम पूरा

रोड निर्माण के नाम पर कोरम पूरा

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर तहसील अंतर्गत बभनवली मोड़ से हिछौरा,मोरवा, मधवापुर, चांदपलिया, होते हुए चेरो को जोड़ने वाली इकलौती रोड है ।यह रोड लगभग बीस हजार लोगो के आबादी को सलेमपुर मुख्यालय से जोड़ने के लिए मुख्यमार्ग है । इस रोड से रोज सैकड़ो बच्चे केंद्रीय विद्यालय चेरो हेतु जाते है । यह रोड हमेशा से जिम्मेदार लोगो के उपेक्षा का शिकार रहा है । आज से 15 वर्ष पूर्व इस रोड का एक बार पुनर्निर्माण हुआ था । वर्तमान समय में इस सड़क का पुनर्निर्माण चल रहा है । चुकी इस सड़क के पुनर्निर्माण के लिए इस क्षेत्र के लोगो ने नेताओ और विभागो को सालो से निवेदन किया इसके बाद वर्तमान विधायिका और राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने रोड के पुनर्निर्माण का वादा किया और इस रोड का पुनर्निर्माण चालू हुआ लेकिन इस रोड का पुनर्निर्माण मानक विहीन हो रहा है । एक तरफ से रोड का निर्माण हो रहा है तो दूसरी तरफ से रोड उखड़ रहा है ।रोड निर्माण में पुराने रोड पर पड़ी मिट्टी भी साफ नहीं हो रही है और ऊपर रोड तैयार किया जा रहा है । इस क्षेत्र के लोगो ने इस रोड़ निर्माण चालू होने पर मानक विहीन कार्य देख कर संबंधित विभाग को इसकी सूचना भी दी है की रोड़ निर्माण में अनियमितता है । लेकिन कार्यवाही शून्य है ।रोड निर्माण जारी है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments