Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगणित के गणितज्ञ रामानुजम जन्म दिवस पर कराया गया क्विज प्रतियोगिता

गणित के गणितज्ञ रामानुजम जन्म दिवस पर कराया गया क्विज प्रतियोगिता

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर अनन्या कोचिंग क्लासेस एकल विद्यालय ग्राम भगवानपुर, कुर्मियाना मिहीपुरबा में गणित के गणितज्ञ रामानुजम के जन्मदिवस पर संस्थान में क्विज प्रतियोगिता कराया गया, जिसमे विभिन्न बच्चो ने अपना स्थान प्राप्त किया कुछ बच्चो ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। शिवम वर्मा ,अहम वर्मा, शकील खान जैसे बच्चो ने टॉपर का स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान बच्चो ने प्राप्त किया उन बच्चो को मैडल कापी पेन टीशर्ट आदि के द्वारा सम्मानित किया गया,जिसमे मिहीपुरवा के नोडल अधिकारी अनुज चौहान , बागोरा समय थान मन्दिर के पीठाधीश्वर बाबा रामदास महाराज ,ग्राम प्रमुख वीरेन्द्र गुप्ता , संच सचिव चंद्र प्रकाश मिश्रा,कोचिंग संचालक निखिल मिश्रा,अंकुर मिश्रा , जिसमे अंकुर मिश्रा ने बच्चो को संबोधित करते हुए उन्हें आगे बढ़ने और एग्जाम्स में अच्छे अंक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments