Sunday, November 2, 2025
Homeबिहार प्रदेश79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता एवं डिजिटल एल्बम...

79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता एवं डिजिटल एल्बम प्रतियोगिता

“टीचर्स ऑफ बिहार” द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

पटना (राष्ट्र की परम्परा)। देश की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी “टीचर्स ऑफ बिहार” ने देश की आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के लिए दो प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की। स्वतंत्रता दिवस 2025 एक्सक्लूसिव क्विज प्रतियोगिता जोकि 15 और 16 अगस्त को आयोजित किया गया में 5200 से ज्यादा शिक्षकों ने भाग लिया, जिन्हें टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर शिव कुमार एवं टेक्निकल टीम लीडर ई.शिवेंद्र प्रकाश सुमन के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं दूसरी ओर डिजिटल एल्बम प्रतियोगिता 15 अगस्त से 19 अगस्त तक चलेगी जिसमें शिक्षकों को अपने विद्यालय के स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर खींची गई फोटो या वीडियो को टीचर्स ऑफ बिहार के फेसबुक ग्रुप पर पोस्ट करना है। फाउंडर शिव कुमार ने बताया कि इस माह के अंत में सभी बेहतरीन फोटो और वीडियो को “टीचर्स ऑफ बिहार डिजिटल एल्बम” में शामिल किया जाएगा तथा हमारे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा। प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार एवं प्रदेश मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि टीचर्स ऑफ बिहार सरकारी विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों के लिए बेहतरीन प्लेटफॉर्म के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है। टीचर्स ऑफ बिहार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं शैक्षिक बेहतरी के लिए विगत छह वर्षों से निःस्वार्थ भाव से काम कर रही है जिसका परिणाम है कि बिहार ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के शिक्षक भी टीचर्स ऑफ बिहार के साथ जुड़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments