Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग में दैनिक श्रमिकों की नियुक्ति पर उठे सवाल, मांगी...

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग में दैनिक श्रमिकों की नियुक्ति पर उठे सवाल, मांगी जानकारी

आरटीआई के जरिए विभाग से मांगे चयन प्रक्रिया, समिति और नियुक्त कर्मियों का ब्योरा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग, में वर्ष 2025-26 के दौरान दैनिक श्रमिक के रूप में हुई नियुक्तियों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। एक ग्रामीण ने सूचना का अधिकार के तहत विभाग से विस्तृत जानकारी मांगी है। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम रम्हौली निवासी सुभाष चंद्र यादव ने वन प्रभाग के जनसूचना अधिकारी को आवेदन देकर कहा है कि सार्वजनिक हित में निम्न बिंदुओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए, जिसमें वर्ष 2025-26 में दैनिक श्रमिक के रूप में नियुक्त सभी कर्मचारियों के नाम, पदनाम और कार्यरत रेंज की जानकारी। संबंधित नियुक्ति आदेशों की प्रमाणित छाया प्रति।नियुक्त कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण कराने से पहले जारी कैश बुक एंट्री व भुगतान रजिस्टर का ब्यौरा। चयन समिति में शामिल अधिकारियों व सदस्यों के नाम और पदनाम।नियुक्त कर्मियों पर यदि पहले से कोई वन अपराध या पुलिस आपराधिक मामला दर्ज रहा हो तो उसका ब्योरा। यदि ऐसे मामलों में भी नियुक्ति दी गई हो तो संबंधित शासनादेश,आदेश की प्रति। उपलब्ध कराई जाय।आरटीआई के जरिए उठाए गए इन सवालों से विभागीय नियुक्तियों की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जवाब सार्वजनिक होता है तो इससे यह स्पष्ट होगा कि चयन प्रक्रिया निष्पक्ष रही। यदि ऐसा नहीं होता है तो इसमें अनियमितताएं की संभावनाएं हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments