महापंचायत का ऐलान किया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का मास्टर प्लान वापस ले सरकार
आजमगढ़/ लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा)l राजधानी लखनऊ में शनिवार को इको गार्डन में आयोजित किसान-मजदूर महापंचायत में जोरदार तरीके से विभिन्न संगठनों के किसान नेताओं ने आज़मगढ़ अतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर जमीन छीनने के सवाल पर राज्यपाल को 9 सूत्रीय सौपेl ज्ञापन में आज़मगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर जमीन-मकान छीनने वाले मास्टर प्लान को वापस लेने की मांग की गई.
महापंचायत में नेताओं ने कहा की किसान-मजदूर, जमीन-मकान नहीं देना चाहते तो सरकार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का मास्टर प्लान वापस ले। पिछले दिनों होने वाले पुलिस उत्पीड़न की न्यायिक जांच करके दोषियों को सजा दी जाए, आंदोलनकारियों को राजभवन मार्च में शामिल होने से रोकने की कड़ी निंदा करते हुए, इसे संविधान दिवस पर अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया।अम्बेडकर नगर के संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सत्यदेव पाल की पुलिसिया हाउस अरेस्टिंग की निंदा की गई।
गौरतलब हो कि खिरिया बाग से पहुंचे आंदोलनकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से लखनऊ में, आयोजित राजभवन मार्च में उन्हें शामिल नहीं होने के लिए प्रशासन ने दबाव बनाया. गांवों में पुलिस बल तैनात कर डर का माहौल बनाया गया. बहुत मुश्किल से किसान-मजदूर इको गार्डन लखनऊ पहुंच पाएl
जमीन-मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा के दुखहरन राम, राजेश आज़ाद, राजीव यादव, वीरेंद्र यादव, राम राज, राहुल विद्यार्थी, नन्दलाल, बचाऊ राम, राम जी सिंह, अरविंद मूर्ति, बलवंत यादव आदि नेता शामिल हुए.
More Stories
घरों के सामने मछली,मुर्गा बेचने पर शिकायत
नहीं हुआ सेमीफाइनल खराब मौसम ने कोलकाता और झारखंड को बराबरी पर रोका
एफआरसीटी के नव मनोनीत जिला पदाधिकारियों का हुआ स्वागत