Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआगरापेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु 15 अक्टूबर को होगी त्रैमासिक बैठक

पेंशनरों की समस्याओं के समाधान हेतु 15 अक्टूबर को होगी त्रैमासिक बैठक

मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान की अध्यक्षता में कोषागार कार्यालय, आगरा में होगा आयोजन

आगरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण एवं उनके हित में आवश्यक कदम उठाने के उद्देश्य से कोषागार आगरा में मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान की अध्यक्षता में पेंशनर संगठनों की त्रैमासिक बैठक (तृतीय मिनी पेंशनर डे) का आयोजन 15 अक्टूबर 2025, प्रातः 12:00 बजे कोषागार कार्यालय के पेंशनर सभाकक्ष में किया जाएगा।

मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य पेंशनरों द्वारा अनुभव की जा रही समस्याओं को सुनना और उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी पेंशनर संगठनों से आग्रह किया है कि वे अपनी समस्याओं एवं सुझावों के साथ बैठक में अवश्य प्रतिभाग करें।

यह भी पढ़ें – 15 अक्टूबर तक कराएं श्रमिक पहचान पत्र का नवीनीकरण, वरना रुक जाएंगे कल्याणकारी योजनाओं के लाभ — देवरिया श्रम विभाग की अपील

जीवित प्रमाण-पत्र शीघ्र जमा करने की अपील

रीता सचान ने पेंशनरों को अवगत कराया कि अधिकांश पेंशनर अपना जीवित प्रमाण-पत्र (Life Certificate) नवंबर माह में ही जमा करते हैं, जिससे कोषागार में भीड़ बढ़ जाती है और असुविधा होती है।
इसलिए सभी पेंशनरों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने जीवित प्रमाण-पत्र शीघ्र जमा करें, ताकि पेंशन भुगतान निर्बाध रूप से जारी रह सके।

पेंशनर अपने प्रमाण-पत्र को दो माध्यमों से जमा कर सकते हैं —
ऑनलाइन माध्यम से http://jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर PPO विवरण दर्ज कर।
प्रत्यक्ष रूप से कोषागार कार्यालय में जाकर।
जो पेंशनर व्यक्तिगत रूप से कोषागार नहीं आ सकते, वे अपना जीवित प्रमाण-पत्र संबंधित बैंक शाखा में भी जमा कर सकते हैं। बैंक शाखाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे पेंशनर सूची और प्राप्त प्रमाण-पत्र समय से कोषागार को प्रेषित करें।

यह भी पढ़ें – 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीद: देवरिया में बटाईदार किसान भी बेच सकेंगे अपना धान, जानें पंजीकरण प्रक्रिया और समर्थन मूल्य


नवंबर माह में प्रमाण-पत्र जमा करने वाले पेंशनरों हेतु दिशा-निर्देश
जो पेंशनर नवंबर 2025 में प्रमाण-पत्र जमा करना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि मूल अभिलेखों के साथ कोषागार पहुंचें। सभी आवश्यक विवरण स्वयं प्रमाण-पत्र में अंकित करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments