December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिल की दौरा पड़ने से कारी फिरोज की मौत

बघौचघाट।(राष्ट्र की परंपरा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के शेख सेमरी निवासी कारी फिरोज के सीने में रविवार की देर शाम को अचानक तेज दर्द होने से अचेत हो गए।परिजनों ने उन्हें आनंन फानन में इलाज इलाज हेतु निजी अस्पताल कसया कुशीनगर ले गए।जहां हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल पडरौना रेफर कर दिया ।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।वही माता आयशा खातून,पत्नी शहनाज खातून,पुत्र अहमद व पिता उल्फत का रोते-रोते बुरा हाल है।उधर मौत की खबर मिलते ही रिश्तेदार समेत क्षेत्रीय लोगो की भारी भीड़ दरवाजे पर जुट गई।सोमवार को परिजनों ने शव को गांव के कब्रिस्तान में दफन किए।