November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिलरियागंज में आकर्षण का केंद्र बना अजगर सर्प का बच्चा

आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा )
जनपद के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज बाजार के पुराने चौक पर स्थित सब्जी मंडी से पश्चिम स्वर्गीय रामविलास गुप्ता उर्फ टोपी के मकान पर शाम को एक अजगर सांप दिखा, जिसे देखकर मोहल्ले के लोग दंग रह गए जो जहां था वहीं पर सहम गया। धीरे-धीरे यह खबर क्षेत्र में जंगल के बीच आग की तरफ फैल गई। जो जहां से सुनता वह वहीं से अजगर सांप को देखने के लिए दौड़ पड़ता। मीडिया द्वारा इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और एसडीएम सगड़ी को दी गई की बिलरियागंज बाजार में एक अजगर सांप निकला है, मौके पर वन विभाग के कर्मचारियों को भेज कर उसे हटाया जाए ।
तत्पश्चात उप जिला अधिकारी सगड़ी डॉक्टर अतुल कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया कि अविलंब इसकी व्यवस्था की जा रही है। इसी बीच स्थानीय लोग और थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय वन रेंजर से संपर्क साधा किंतु बन रेंजर बिलरियागंज से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर थे, जिन्हें पहुंचने में काफी विलंब था । तब तक किसी ने क्षेत्रीय सांप पकड़ने वाले को बिलरियागंज थाना क्षेत्र के कुरथीपुर गांव में फोन किया सूचना पाते ही सांप पकड़ने वाला व्यक्ति घटनास्थल पर पहुंचा और अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए सांप को एक झटके में पड़कर अपनी बाहों में लपेट लिया ।इसके बाद उसे एक बोरी में भरकर ले जाकर बिलरियागंज थाने पर रख दिया। बिलरियागंज पुलिस वन विभाग को आने का इंतजार कर रही है जैसे ही वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचेंगे वह सांप वन विभाग के हवाले कर दिया जाएगा । वन विभाग इसे चिड़ियाघर या कहीं अन्यत्र रहने की व्यवस्था करेगा मामला कुछ भी हो यह सांप गाहे बगाहे कहीं ना कहीं अकसर बिलरियागंज में पुराने चौक के आसपास देखने को मिल जाता था। जो कभी ना कभी चर्चा का विषय बना रहता था । किंतु आज अजगर के सांप का एक बच्चा आ गया है लोगों में अभी भी भय है कि इसकी और प्रजातियां अभी भी इस क्षेत्र में आसपास कहीं न कहीं मौजूद हैं । मीडिया के हवाले से क्षेत्रीय जनता ने वन विभाग से मांग किया है कि वन विभाग इसको खोज कर अजगर के अन्य प्रजातियों को भी पड़कर उसे उचित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था करें।