December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीडब्लूडी सड़क वर्षों से है खुद पर सक्षम जनप्रतिनिधि का ध्यान जाने के इंतजार में

खामपार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। अक्सर लोगों द्वारा जन प्रतिनिधि,नेता एवं अपने जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान पर विकाश के अनदेखी का आरोप लगाते ही रहते हैं किन्तु फिर भी जब जनता मुखर हो जाति तब जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी भी आखिरकार विकाश कार्यों की अनदेखी बहुत लम्बे समय तक नहीं कर पाते है तब जब जनता मुखर हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला खामपार थाना क्षेत्र स्थित पीडब्लूडी सड़क का है जहां वर्षों से पीडब्लूडी सड़क को है खुद के खेवनहार की जरूरत किन्तु फिर भी इस सड़क पर सक्षम जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जाने से सड़क निर्माण के इंतजार में इस राह चलने वाले जनता एवं सड़क दोनों ही का सड़क नव निर्माण के इंतजार में बुरा हाल हो चुका है। यह हालत जिस सड़क का आज के भी जमाने में तब देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ चहुंओर पिच एवं आरसीसी सड़कों का जाल देखने को मिल रहा है वहीं खामपार थाना क्षेत्र के बिचली बंधी से लेकर भटनी भिंगारी को जाने सड़क का यह बुरा हाल है जो कि चारों तरफ से जर्जर हाल में है जबकि सड़क के बीच में स्थित एक पुल भी ऐसा ही है जैसा कि सड़क यह भी पूरी तरह से टूट चुका है इस वजह से ही इस राह से लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानियां बनी रहती हैं । जबकि इस रोड से ही तीन–तीन स्कूल व एक डिग्री कॉलेज के बच्चे भी इसी राह से होकर निरन्तर जाते आते हैं जो कि स्कूल की बसे भी इस सड़क से ही होकर जाती है। जिससे बच्चों के जान का खतरा भी भी निरंतर बना ही रहता है। पिछले करीब आठ दस वर्षों से इस रोड को लेकर जाने कितनी ही बार जनता एवं ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय विधायक,सासंद के पास बिचली बंधी निवासी उदयभान खरवार, ध्रुवदेव कुशवाहा, विद्यानंद कुशवाहा,कौशल किशोर कुशवाहा,पंकज शर्मा सहित अन्य लोग भी जाते रहे हैं। किन्तु फिर भी फिर भी इस रोड पर अभी तक कोई भी नव निर्माण नहीं हो सका है। इसी का ही नजीता आप देख सकते हैं कि एक बोलोरो गाड़ी की क्या दुर्दशा दिख रही है जो आने वाले समय में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
जनता का कहना है कि यह सड़क पीडब्लूडी की है। जबकि वहीं संबंधित अधिकारी के फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो फोन पर बात नहीं हो सकी है ।