मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
घाटकोपर ( पूर्व) के पुणे विद्यार्थी गृह में वार्षिक महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है। 4 फरवरी को होने वाले इस समारोह के मद्देनजर कॉलेज के प्रवेश द्वार पर राष्ट्रीय पक्षी “मोर ” की रंगोली बनाई गई है। शिक्षा के साथ -साथ कला से परिपूर्ण कॉलेज की चार छात्राओं ने “मोर ” के आकर को रंगोली से सजाया है। इनमें अस्मिता कदम , अंजली राम , मुस्कान मुल्ला और सिद्धि तांबे का समावेश है। विभिन्न रंगों से सजे मोर की रंगोली का मुआइना करने पहुंचे पुणे विद्यार्थी गृह कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल डॉ. अजय पाठक खुद को रोक नहीं पाए और कहा वाह बहुत खूब , साथ ही इन छात्राओं की जम कर तारीफ की , हलांकि उनके साथ अन्य प्रोफेसर और छात्र भी शामिल थे। रंगोली की इस कला को सभी देखते ही रह गए और सभी ने इसकी तारीफ की।
More Stories
उत्तर भारतीयों को विकल्प के रूप में चांदीवली को मिल गए है – युवा नेता पवन पाठक
कुर्ला विधानसभा 174 (अजा)मे मंगेश कुडालकर को मिल रहा मुसलमानों का भारी समर्थन,
कुर्ला एल वार्ड के भ्रष्ट अधिकारियों की जेब भरो और जमकर करो अवैध निर्माण