Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसार्वजनिक जगहों पर लगाए गए स्थानीय विधायक निधि से सोलर लाइट :...

सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए स्थानीय विधायक निधि से सोलर लाइट : राहुल सिंह भाजयुमो

भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार रानी से भाजपा विधायक सभाकुंवर कुशवाहा द्वारा आवंटित सोलर लाइट विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले बनकटा बाजार के चौक चौराहे एवं धार्मिक स्थलों पर लगाए गए हैं यह सोलर लाइट सोमवार 16 सितंबर को करीब 8,00am से 2,00pm के बिच में भाजपा युवा मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह के उपस्थिति एवं देखरेख में लगाए गए हैं। जो कुल 7 सोलर लाइट लगवाए गए हैं जिससे स्थानीय बाजार के लोगों में हर्ष व्याप्त है। वहीं भाजपा युवा मोर्चा बनकटा के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि विधायक स्थानीय विधायक ने जनता के हित में त्रिगुणा नंद जनता इण्टर कॉलेज स्कूल से बाजार तक के सड़क को बनवाने का आश्वासन भी दिया है। सिंह ने कहा की बनकटा में अभी और बहुत विकास कार्य होना शेष है। जिसमें तमाम सडक ठीक होनी है।आजादी के बाद से ही यहां पर पहली बार भाजपा को मौका जनता द्वारा मौका मिला है। वहीं बताया कि सोहनपुर से बनकटा ब्लाक होते हुए अहिरौली बघेल तक टू लेन सडक मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो कि कुछ ही दिनो में सड़क बनकर तैयार होने को हैं। वहीं सोलर लाइट को टू लेन सडक तक लगने एवं सड़क निर्माण कार्य के लिए व्यापारी जनों ने अपने क्षेत्रिय विधायक को धन्यवाद दिया है।साथ ही मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए भी प्रयास करने का आग्रह किया है। साथ ही कहा है कि भाजपा विधायक के कार्यकाल में बनकटा मे जो कार्य हुए हैं उनमें टू लेन सड़क से बनकटा बजार में सोलर लाइट से बनकटा बाजार व धार्मिक स्थल निरंतर प्रकाशमय रहेगा, बधाई देने वालों में मे, पूर्व प्रधान राजकिशोर कुशवाहा, विकास पाण्डेय, राजू कुशवाहा, अश्वनी पाण्डेय, महेश जायसवाल, आसू राय, राजकिशोर यादव, राजकिशोर चौरसिया, राजू प्रजापति, विरेन्द्र बैठा, सहित बाजार के अन्य लोग ने इस पहल की सराहना किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments