पूर्वांचल युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पूर्वांचल युवा महोत्सव 12 से 14 जनवरी तक

जौनपुर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले में आगामी 12 जनवरी से 14 जनवरी तक पूर्वांचल युवा महोत्सव 2024 का आयोजन एल. के. चैरीटेबल ट्रस्ट व प्रबंधक महासंघ के तत्वाधान मे डॉ. दिनेश कुमार तिवारी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
प्रमुख रूप से शिक्षा, चिकित्सा, व्यवसाय, कला, पूर्व स्वतंत्रता सेनानी एवं अन्य परिवारों के किसी भी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे युवाओं को सम्मान एवं पूर्वांचल के कलाकारों को एक बेहतर मंच देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें आप सभी जनपदवासी उपस्थित होकर जनपद का गौरव बढ़ा रहे युवाओं को सम्मानित करें।
कार्यक्रम स्थल सिद्धार्थ उपवन मे होगा और 12 जनवरी से 14 जनवरी समय ,अपराह्न 2 बजे से सायं 8 बजे तक चलेगा ।
कार्यक्रम मे गीत संगीत एवं रंगारंग कार्यक्रम ,युवा प्रतिभाओं का सम्मान, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का सम्मान,युवा कलाकारों का प्रदर्शन, गायक डी. सी. मर्दाना, हरियाणा (“तेरी अंखियो का यो काजल” से प्रसिद्ध) एवं अन्य फिल्मी गायक एवं कलाकारों का सिरकत रहेगा।