November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोहरे की चादर में लिपटा रहा पूर्वांचल, भगवान भास्कर की लुकाछिपी शुरू

सड़क पर लाइट जलाकर रेंगती रही गाड़िया

नये साल में बारिश का अनुमान

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार की सुबह से मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया था। जिसका असर देखने को मिल रहा है। जनपद सहित पूर्वांचल के सभी जनपदों में सुबह कोहरे में लिपटी हुई। जगह-जगह लोग अलावा का सहारा लिए दिखाई दे रहे थे। सड़कों पर गाड़ियां पार्किंग लाइट-इंडिकेटर जलाकर रेंग रहीं थी। दृश्यता पांच मीटर से भी कम रही।
वहीं आईएमडी ने अगले कुछ घंटों में मौसम में खराब होने का पूर्वानुमान जताया है। जनवरी में बारिश का भी संभावित फोरकास्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में ठंड का कहर अभी और बढ़ेगा।

कोहरे से लुढ़का पारा
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। कोहरा इतना घना है कि गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चलने पर भी साफ नही दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य क्षोभ मंडलीय पछुआ हवाओं में पश्चिमी विक्षोभ, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है। अब लगभग 67° पूर्व देशांतर के साथ 34° उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। इससे मौसम में परिवर्तन आया है और मौसम खराब हुआ है। पारा गिरने से दृश्यता कम होने से आवागमन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आईएमडी के अनुसार 30 दिसंबर को एक ताजा और एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। यह पूरे उत्तर प्रदेश का मौसम बदल देगा। जनवरी के पहले सप्ताह में 1 से लेकर 5 तारीख के बीच में आईएमडी ने बारिश का फोरकास्ट जारी किया है। गुरुवार को न्यूनतम 11 और अधिकतम 24 डिग्री तापमान रहने का फोरकास्ट रहा। यहां दिन भर कोहरे की चादर रहने का भी पूर्वानुमान जारी किया था।