Saturday, October 18, 2025
Homeआजमगढ़पल्थी में पूर्वांचल स्तरीय दंगल संपन्न

पल्थी में पूर्वांचल स्तरीय दंगल संपन्न

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)l
जिले के फूलपुर तहसील के पलथी बाजार में पूर्वांचल स्तरीय दंगल का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वांचल के साथ साथ पूरे प्रदेश के पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया । फाइनल कुश्ती मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच खेली गयी । जिसमे उत्तरप्रदेश के जौनपुर के पहलवान ने कुश्ती में अपना परचम लहराया ।
पल्थी बाजार में शनिवार को मेले के दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। ,जिसमे कुल 40 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश किया । कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा ,बिहार ,मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ ,जौनपुर ,प्रयागराज ,सैफई ,मऊ ,बलिया ,मिर्जापुर ,मुजफ्फरनगर आदि जिलों के पहलवानो ने कुश्ती प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया । कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी ।
कुश्ती के सेमी फाइनल में राहुल दिल्ली और सुनील जौनपुर के बीच कुश्ती हुआ, जौनपुर के सुनील ने सेमीफाइनल कुश्ती फाइनल जीत लिया । फाइनल कुश्ती मध्यप्रदेश के सत्यम और जौनपुर के सुनील के बीच में हुआ जिसमें जौनपुर के सुनील ने फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता में अपना परचम लहराया,
वही एक हाथ के दिव्यांग राम सिंह जौनपुर और अंगद सुल्तानपुर के बीच कुश्ती दिलचस्प रही । जिसमे जौनपुर के दिव्यांग रामसिंह ने जीत दर्ज किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments