Wednesday, October 15, 2025
HomeपंजाबPunjab Politics: दिल्ली में प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, पत्नी...

Punjab Politics: दिल्ली में प्रियंका गांधी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू, पत्नी नवजोत कौर ने अमृतसर से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब की सियासत (Punjab Politics) एक बार फिर गर्मा गई है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू (Dr. Navjot Kaur Sidhu) ने अमृतसर ईस्ट (Amritsar East) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि सिद्धू और प्रियंका गांधी की यह मीटिंग पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति और टिकट वितरण से जुड़ी हो सकती है।

सिद्धू का सोशल मीडिया पोस्ट

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रियंका गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा —

“अपने गुरु, प्रकाश स्तंभ और मार्गदर्शक देवदूत से मुलाकात हुई… उनके और भाई (राहुल गांधी) के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने कठिन समय में मेरा साथ दिया।”

पत्नी नवजोत कौर सिद्धू चुनावी मैदान में

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देने के बाद डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने एक बार फिर राजनीति में सक्रिय होने का निर्णय लिया है। हाल ही में उन्होंने 2027 पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

एक अक्टूबर को चंडीगढ़ में हुई पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) की बैठक में भी नवजोत कौर ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए विधायक बनना चाहती हैं। इस सीट से वे पहले भी विधायक रह चुकी हैं और क्षेत्र में सिद्धू परिवार का गहरा प्रभाव है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments