जालंधर/पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स की तस्करी करने वाले मॉड्यूल को मुक्तसर पुलिस ने बेनकाब किया है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके संबंध पाकिस्तान स्थित हैंडलर से जुड़े हुए हैं।
दो तस्कर गिरफ्तार, ड्रोन से होती थी तस्करी
थाना सिटी मलोट पुलिस ने इस मामले में फिरोजपुर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
रवि सिंह, निवासी गांव छोटा मेगा राय, उत्तर जिला फिरोजपुर
संदीप कुमार उर्फ राजू लंबा, निवासी गांव बड़ा मेगा राय, उत्तर जिला फिरोजपुर
के रूप में हुई है।
इनके कब्जे से दो 9mm पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। मुख्य आरोपी रवि को मलोट से, जबकि उसका साथी संदीप को फिरोजपुर से पकड़ा गया।
पाकिस्तान के हैंडलर से था सीधा संपर्क
एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने जानकारी दी कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों के संपर्क पाकिस्तान स्थित हथियार और ड्रग्स तस्करों से थे।
ये आरोपी सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई हथियारों की खेप को प्राप्त कर उसे स्थानीय संपर्कों तक सप्लाई करते थे।
पुलिस ने तोड़ा सीमा पार नेटवर्क
पंजाब पुलिस के मुताबिक, इस कार्रवाई से न केवल हथियार बरामद हुए हैं बल्कि सीमा पार फैले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क का भी पर्दाफाश हुआ है। यह नेटवर्क पाकिस्तान से संचालित हो रहा था और भारतीय क्षेत्र में सक्रिय एजेंटों की मदद से ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशे की तस्करी कर रहा था।
पुलिस की सतर्कता से मिली कामयाबी
पंजाब पुलिस की इस सफलता को राज्य में सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा झटका माना जा रहा है। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुटी है।
पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई ने पाकिस्तान से होने वाली ड्रोन आधारित हथियार तस्करी के नेटवर्क को एक बार फिर उजागर कर दिया है। यह कार्रवाई राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।