लुधियाना/अमृतसर (राष्ट्र की परम्परा)। जालंधर के थाना नूरमहल की पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनकी गाड़ी से 20 गट्टू चाइना डोर बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वरुण और नरेश कुमार के रूप में हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। तलाशी के दौरान वाहन में रखे प्लास्टिक के बोरे में चाइना डोर मिला।
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि चाइना डोर का इस्तेमाल मानव जीवन, पक्षियों और पशुओं के लिए घातक है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध लागू किया है। किसी भी उल्लंघना पर कड़ी कार्रवाई होगी।
लुधियाना में कार्रवाई
लुधियाना के अलग-अलग थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी से 8 और दूसरे से 72 गट्टू चाइना डोर बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे जांच जारी है।
• थाना डेहलों ने करियाना दुकान की आड़ में चाइना डोर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।
• थाना डिवीजन छह ने पतंग की दुकान में चाइना डोर बेचने वाले आरोपी को पकड़ा।
अमृतसर में प्रशासन की चेतावनी
जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि चाइना डोर पर कड़ी पाबंदी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से यह शहरों में धड़ल्ले से आ रही है।
डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर विजय आलम सिंह ने कहा कि बच्चों और राहगीरों के जीवन को खतरा है। इस बार सख्ती दिखाई जाएगी और अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि बच्चों को चाइना डोर का इस्तेमाल न करने दें और किसी भी अवैध बिक्री की जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
