November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो टॉक्स फोर्स की बैठक सम्पन्न

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पल्स पोलियो के जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान के तहत एनजीओ के माध्यम से भी समन्वय स्थापित कर जिन क्षेत्रों में कम टीकारण हुए हैं, उन क्षेत्रों में अधिक से अधिक टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निचले स्तर पर रहने वाले ब्लॉकों व अर्बन क्षेत्र के प्रभारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सेवाओं को गुणवत्ता के साथ देते हुए रैंक में सुधार करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा मूनादी या डुग्गी के माध्यम से पल्स पोलियो का प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में लगने वाले पोलियो बूथ स्थलों पर एक दिन पूर्व ही साफ-सफाई की व्यवस्था एवं चूना छिड़काव, ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराया जाये। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला मनोरंजन अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रत्येक बच्चे तथा गर्भवती महिला को नियमानुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 28 मई से होने वाले पल्स पोलियो अभियान के तहत पाँच वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जायेगा तथा नियमानुसार माइक्रोप्लान बनाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि टीकाकरण अभियान में जनपद 42वें नम्बर पर है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव, समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी गण मौजूद रहे।